दोस्ती रब के द्वारा दिया वो उपहार है, जिसकी जब जरूरत पड़ती है, तो वो किसी भी रिश्ते से बढ़कर सपोर्ट करता है। जानते हो बड़े कमाल की बात क्या है? बिना किसी बदले की भाव से मदद करते है और अक्सर ऐसे निस्वार्थ योगदान को जितनी भाव मिलनी चाहिए, उतना नहीं मिलता। फिर भी मजाल है ये दोस्ती कुछ बोल दें। शिकायत कर दें। ऐसी दोस्ती पर सच्चाई की मुहर लगती है। जिसे अगर आपने खो दिया ना, उसे अगले जन्म में ही पाएंगे। इसलिए इसी जन्म में अपने सच्ची दोस्ती को बेझिझक Celebrate करे।
अनुक्रम
Friendship Status in Hindi
#जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
# मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.
#लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता👨🌏…!!
#दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो
वैसे ही आपको अपनाता है।
#फर्क तो अपने-अपने सोच में है….
वरना दोस्ती👬भी मोहब्बत❤️से कम नही होती..!!
#हमारी और आपकी #दोस्ती 🤼 इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप ….. #सैलरी हमारी हो..
#अगर मिलती मुझे एक 1️⃣दिन भी बादशाही🤴,
तो ए दोस्तों😎, मेरी रियासत में हमारी दोस्ती💰के सिक्के चलते…!!
#लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
Happy Friendship Day Status
#कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.
#👬 जमाने кi छोडिये 😎 нmє जमाने кє साथ चलना ηнi आता…😎
нυm आज внi बच्चे😋 нє 😎हमें दोस्तों кє बिना 😋जीना ηнi आता
#दोस्ती ऐसी होनी चाहिए
लोग देखते ही बोले आ गए
दोनों आज जाने कोनसा कांड करेंगे
#वो दिल 💓 क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर 😞 जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी 🤗 बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा 😟 न करे।
# लड़कियों 👩 से क्या #दोस्ती 💑 करना, 👫
जो ☝ #पल भर में छोड़ 🚫जाती है, 💃
#दोस्ती 😍 करनी है तो #लड़को 👦 से करो, 👬
जो #मरने 😴 के बाद भी कंधे पे ले जाते है.
#आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी, जैसी आज है.
#खुदा ने मुझे वफादार दोस्तों से नवाज़ा है
याद मैं ना करूँ, तो कोशिश वो भी नहीं करते
#💘ऐसा नहीं के मैं रोती नहीं..बिखरती नहीं..
टूटती नहीं..पर सलामत रहे मेरे दोस्त..
जो हर बार जोड कर मुझे पहले जैसा नया कर देते है !!💘
#दोस्ती के # दीवाने है, इसीलिए # हाथ_फैला दिया
#वर्ना हम तो # खुद के लिए भी # #दुआ नहीं करते…!
#वक़्त⌚ की यारी 👬तो हर कोई करता है मेरे दोस्त👨…
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल🕛जाये और
यार ना बदले दोस्तों🙍♂️… ….!!
#जब दोस्त प्रगति करे तो 🤗 गर्व से कहना,
वो मेरा दोस्त है, और जब वो मुश्किल 😔 में हो,
तो गर्व से कहना, मै उसका 👬 दोस्त हूँ
#उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।
Funny Friendship Status
# दोस्ती से कीमती कोई जागीर नही होती,
दोस्ती से खूबसूर्त कोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती..
#ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना🛣️👼…
साथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे है👬….!!
# फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं –
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
Friendship Status For Instagram
#वो #glass ही क्या जिसमे #drink 🥃 छूट जाये,
और वो #यारी 💏 ही क्या जो एक #लड़की 👰 की वजह से टूट जाये..!
#जरूरी नही की रिलेशनशिप ही हो
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से
बढ़कर होती है
#सोचा था न करेंगे किसी से दोस्ती!
न करेंगे किसी से वादा! पर क्या करे
दोस्त मिला इतना प्यारा की करना पड़ा दोस्ती का वाद
#सच्चा #दोस्त 🤼 मिलना बहुत ही #मुश्किल है,
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम 🤼🤼 लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया.
# सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार..!
Cute Friendship Status
#ज़िन्दगी लहर थी 🤗 आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती 👬 के काबिल हुए,
ना भूलेंगे हम उस हसीं 😇 पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में 👨❤️👨 शामिल हुए।.
#एक सच्चा मित्र वो है
जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था
#सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है
#जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें 🌃 और खूबसूरत सवेरा 🌄 हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती 👨❤️👨 का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त 🤼 मेरा हो
Friendship Attitude Status
#हसीनाओ के हुस्न ने बस मार ही डाला था👰👧👩…
चंद दोस्तो की मेहरबानी है जो अब तक जिंदा है 👬 …!!
#अपनी एक ही पहचान है
हस्ता चेहरा शराबी आँखें नवाबी
शान और दोस्तों के लिए जान
#मोहब्बत को धोखा दोस्ती को प्यार मानता हूँ
जो भी भाई बोल दे उसे जिगरी यार मानता हूँ
#😀👬👬👬😀 तलास हे एक ऐसे सख्स की,
जो आँखों 👀 में उस वक्त दर्द देख ले;
जब दुनिया 🌍 हमसे कहती हैं,
क्या यार तुम मुस्कुराते बहुत हो !😀👬👬👬😀
Friendship Whatsapp status
#क्या फ़र्क है दोस्ती और मोहब्बत में❤️…
रहते तो दोनों दिल में ही हैं लेकिन फ़र्क तो है..
बरसों बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है😭…
और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है😭…!!
Friendship Breakup Status
#वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफ़ा ना करे…….!
#कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है…
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रखा है…!!
Sad Friendship Status
#दोस्ती 🤼 अच्छी हो तो रंग़ लाती है,
दोस्ती गहरी 👬 हो तो सबको भाती है,
दोस्ती नादान हो तो टूट 🤔 जाती है,
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास 👬 बनाती है।
#कौन कहता है के दोस्ती बर्बाद करती है
निभाने वाला मिल जाये तोह दुनिया याद करती है
#ना किसी से जलते है
ना किसी से डरते है हम
लड़कियों पर नहीं
अपने दोस्तों पर मरते है
#मेरे लिए मेरी जान है ‘तेरी 👬 दोस्ती,
ज़िन्दगी का हर अरमान है ‘तेरी 🤼 दोस्ती,
ना कोई गिला, ना कोई 😏 शिकवा है किसी से,
मुझपर खुदा का एहसान है तेरी 👨❤️👨 दोस्ती।.
True Friendship Status
#दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
#दुश्मन😈 के सितम का खौफ नहीं🙅♂️ हमको,
हम तो दोस्तो🙍♂️के रूठ जाने से डरते है…!!
Leave a Reply