आज मैं एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहा हूँ, जिसकी उम्र 30 वर्ष हो चुकी है, फिर भी Indian Cricket Team के लिए खेलने को संघर्षरत है। दुनियाँ में ऐसे बहुत ही कम ही खिलाड़ी होते है, जो 30 के पास पहुँचकर डेब्यु करने का जज्बा रखते है। ऐसे ही है, विदर्भ के खिलाड़ी Faiz Fazal, जिन्होंने अपने Cricket Career में कई उतार-चड़ाव देखे है, पर 30 के होते हुए भी डेब्यु करने का दम-खम रखते है। आइए इस Hindi Biography द्वारा उन्हें करीब से जानते है…
अनुक्रम
Faiz Fazal Hindi Biography (Wiki)
Childhood
फैज फज़ल का जन्म रोहित शर्मा के शहर नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। वे बचपन से ही क्रिकेट के बड़े लवर थे। एक क्रिकेट खिलाड़ी बनाना, उनका बचपन का सपना था।
First Class Debut
वे गल्लियों और क्लबों में खेलते हुए दिसंबर 2003 में विदर्भ के लिए खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास मैचों में डेब्यु किया। इस मैच में उन्होंने शानदार 151 रन बनाए, जो उनकी क्रिकेट कैरियर की शानदार शुरुआत थी।
- Read Also : एक साल से वो बेड से उठ भी नहीं सकता था, पर चांस मिलते ही टीम को ऐसा जिताया कि दुनियाँ देखती रह गई।
List A Debut
फ़र्स्ट क्लास मैचों में Faiz Fazal के लगातार बेहतरीन परफ़ोर्मेंस के कारण इनाम के तौर पर उन्हें लिस्ट ए टीम के लिए चुन लिया गया। जहां उन्होंने 9 जनवरी 2005 को लिस्ट ए के लिए राजस्थान के खिलाफ डेब्यु किया, पर अपनी पुरानी डेब्यु हिस्टरी को दोहरा ना सके और मैच के पहली बॉल पर डक आउट हो गए। उस सीरीज में वे अपना औसत पेरफ़ोर्मेंस दे पाये।
T20 Debut
बरहाल, उन्हें अप्रैल 2007 को मध्य प्रदेश के खिलाफ टी20 के लिए डेब्यु का मौका मिला, जहां वे एक बार फिर डक आउट हो गए।
उनके क्रिकेट कैरियर ऐसे कई उतार-चढ़ाव आए, पर उन्होंने लगातार मौकों को पाया और हमेशा उसे भुनाने की कोशिश की। इस कारण उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल की ओर खेलने को मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी परफ़ोर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
International Debut
उनके इन्हीं सब परफ़ोर्मेंस का परिणाम है कि ज़िम्बाबे के लिए चुनी Indian Cricket Team में ओपनर के रूप में जगह दिया गया। आशा करते है, वे इस मौके को पूरी तरह भुनाने में सफल रहेंगें और अपनी कैरियर को एक नई बुलंदियों पर ले जाएगे।
Quick Fact
Full Name – Faiz Yakub Fazal
Date of Born – September 7, 1985
Age – 30 (2016)
Birth Place – Nagpur
Batting Style – Left Hand Bat
Bowling Style – Right Arm Medium
Role – Opening Bastman
If You like it, please share and comment, Thanks
Ahmed Reza says
faiz fazal is best player.Agar use aage or mouka mila to acha kehle ga sab ka dil jite ga .Insalallh
ariyan kumar says
fair fazal is the best batsman but dhoni ne usko pore match khelana tha mandeep Singh se zada accha faiz fazal khelta hai Mujhe lagta hai dhoni Hindu Muslims mein bhed bhau karta h