फ्रेंड आज मैं बात करने जा रहा हूँ TV स्क्रीन की सबसे खूबसूरत और टेलेंटिड एक्ट्रेस में से एक Actress Divyanka Tripathi की। जो आर्मी ऑफिसर बनने की चाह रखती थी, पर जब वो एक बार ग्लेमर की दुनियाँ से जुड़ी तो इसी दुनियाँ की होकर रह गई। अब आप इस Hindi Biography द्वारा Divyanka Tripathi के Life Story को जानेंगे…
अनुक्रम
Divyanka Tripathi Hindi-Biography (Wiki)
Parents
दिवयंका त्रिपाठी का जन्म भोपाल के मिडल क्लास फ़ैमिली में हुआ था। उनके पिता, नरेंद्र त्रिपाठी एक फार्मासिस्ट है। जबकि माँ नीलम त्रिपाठी हाउसवाइफ़ है।
Education
उन्होंने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई नूतन कॉलेज भोपाल से की। स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें आकाशवाणी में 800 रुपये की मंथली सेलेरी पर एंकरिंग का जॉब मिला। जिसे उन्होंने बखूबी किया।
पर वो एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थी। इसलिए वो नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टेनियरिंग, उत्तर काशी से माउन्टेनियरिंग की कोर्स की और भोपाल राइफल एकेडमी से राईफल शूटिंग कोर्स की और राईफलरी में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही।
पर वो इस सपने को पीछे छोड़ वो 2003 में पैंटीन ज़ी टीन क्वीन कॉम्पटिशन में पार्टीसीपेट की और Miss Beautiful Skin बनने में कामयाब रही। इसी तरह दिवयंका ने 2005 में India’s Best Cinestars Ki Khoj में पार्टीसीपेट की और भोपाल ज़ोन से वीनर रही।
TV Serials Debut
अब दिवयंका एक्टिंग को ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी, इसलिए वो सबसे पहले दूरदर्शन के टेली फिल्म्स में काम की और 2006 में Zee TV के सीरियल बनूँ मैं तेरी दुल्हन से एक्टिंग के छोटे पर्दे पर रियल डेब्यु की।
इस सीरियल में दिवयंका बिलकुल विपरीत डबल रोल में थी। उनकी एक रोल विद्या नाम की लड़की की थी, जो एक ट्रेड़ीशनल और अनपढ़ लड़की थी, वही दूसरा रोल दिव्या नाम की लड़की की थी, जो मॉडर्न और पढ़ी-लिखी लड़की थी।
दोनों कैरेक्टर एक दूसरे से बिलकुल विपरीत थे, लेकिन दिवयंका ने जिस खूबसूरती से इन दोनों रोल्स को निभाई की, लोग विद्या और दिव्या के रोल को निभाने वाले कलाकार को अलग-अलग मानने लगे।
इस बेहतरीन परफोमेंस के लिए उन्हें Indian Television Academy Award for Best Actress in Drama Category और Indian Telly Award for Fresh New Face का अवार्ड मिला।
इसके बाद वो स्टार प्लस की हॉरर थ्रिलर सीरियल सससहहहह… फिर कोई है में भी नजर आई।
2010 में SAB TV पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल मिसेज एंड मीस्टर शर्मा अलाहाबादवाले में रश्मि शर्मा का रोल शानदार प्ले की। जो उन्हें पोपुलर बना गया।
वर्तमान वे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट होने वाली फैमिली ड्रामा सीरियल “ये है मोहब्बते” में डॉ. ईशिता भल्ला की रोल निभा रही, जिसके लिए वो हाल ही में Star Privaar Awards के Favourite Bahu, Favourite Maa, Favourite Patni, Favourite Digital Sadasya, Favourite Jodi, Favourite International Jodi के अवार्ड्स जीत चुकी है।
Movies
टीवी सीरियलों के अलावा वो फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी है। उनकी फिल्में है – लाला हरदौल, ए डायवोर्स टू रिमेम्बर।
Personal Life
खूबसूरत Divyanka Tripathi इश्क-विश्क में पूरा विश्वाश रखती है। इसलिए तो अपने Ex-Boyfriend Sharad Malhotra के साथ 7 साल जैसे लंबे समय तक रिलेशन में रही।
बरखुरदार के मिजाज को हमेशा मुड़ियल रखने के लिए वो एक पूर्ण वेजिटेरियन होने के बावजूद नॉन वेजिटेरियल भोजन बनाया करती थी।

पर यह लंबा वाला प्यार और ज्यादा लंबा ना हो सका और उनका ब्रेक अप हो गया। खैर ब्रेक अप होने के साथ वो दूसरे टीवी स्टार Vivek Dahiya के साथ 15 जनवरी 2016 को एंगेज हो गई और 8 जुलाई 2016 को शादी के बंधन में बंध सदा के लिए के दूसरे के हो गए।
Divyanka Tripathi को एक्टिंग में बड़ी तमन्ना है कि वो छोटे पर्दे पर पुलिस इंस्पेक्टर का रोल अदा करे और फिल्म मदर इंडिया में माँ का रोल निभाना, उनका एक ग्रेट ड्रीम है।
Quick Fact
Bio Data
Date of Birth – December 14, 1984
Age – 31 Years (2016)
Birth Place – Bhopal, Madhya Pradesh
Height – 5’5”
Weight – 61 KG
Marriage on – July 8, 2016
Family
Father – Narendra Tripathi
Mother – Neelam Tripathi
Sister – Priyanka Tiwari (Elder)
Brother – Aishwarya Tripathi (Younger)
Boyfriend – Sharad Malhotra, Vivek Dahiya
Husband – Vivek Dahiya
Child – NA
कुछ सवाल जवाब
क्या वे स्मोक करती है – नहीं
क्या वे ड्रिंक्स लेती है – नहीं
पसंदीदा एक्टर– सलमान खान
पसंदीदा एक्ट्रेस – नर्गिस
पसंदीदा फिल्म – हम दिल दे चुके सनम , गोड फादर
हॉबी – शॉपिंग, रीडिंग
If you like it, Please share and comments. Thanks 🙂
(Pic- Google Image)
Neelam says
Good aktig man
Ripal says
Nice girl
Manasa says
Nice biography I really love u divyanka keep going
chanchal prajapati says
apne sahi kaha ki kuch bhi krne ke liye kisI ki help leni padti h .plz plz me bhi me ek actress banna Chahti hu plz meri help krijiye……
Honey says
Nce biography of divyanka