Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • 26 Jan Quotes
  • 26 Jan Status
  • 26 Jan Speech
  • 26 Jan Poem
  • 26 Jan Essay

Best 51 धार्मिक गुड मॉर्निंग-Positive Good Morning Suvichar

By : Ravi Kumar

ध्यान और धर्म, वो माध्यम है, जिससे हम अपने लक्ष्य के नजदीक सकारात्मकता के साथ पहुँच सकते है। जिसकी शुरुआत हमें आवश्यक रूप से सूर्य की उगती पहली किरण के साथ करनी चाहिए। ये उदगामी किरणें को दिनभर तरोताजा रखेंगी

अनुक्रम

  • धार्मिक गुड मॉर्निंग Suvichar
    • Positive Good Morning Suvichar in Hindi
    • Positive Thinkin Success Motivational Suvichar in Hindi

धार्मिक गुड मॉर्निंग SuvicharBest Dharmik Suvichar

#हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन
कम कर देता हैं लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता हैं!!!

#इन्सान कहता हैं की पैसा आये तो मैं
कुछ करके दिखाऊँ और पैसा कहता हैं
कि तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊं!!!

#लफ्ज आईने हैं मत इन्हें उछाल के चलो अदब
की राह मिली हैं तो देखभाल के चलो मिली हैं
जिंदगी तुम्हे इसी ही मकसद से संभालो खुद को
भी और ओरो को भी संभाल के चलो!!!

#कुछ नेकिया ऐसी भी होनी चाहिए
जिनका खुदा के सिवा कोई गवाह ना हो!!!

#जिंदगी निकल जाती हैं ढूंढने में कि ढूँढना क्या हैं
अंत में तलाश सिमट जाती हैं इस सुकून में कि
जो मिला वो भी कहाँ साथ लेकर जाना हैं!!!

Positive Good Morning Suvichar in Hindi

#रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं दिल की शुद्धी
होनी चाहिए सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो
जो अपना हुआ तो समझेगा जो पराया हुआ तो छुटेगा!!!

#जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं फिर
चाहे वह अपनी नींद से हो, अहम से हो, वहम
से हो या फिर सोये हुए जमीर से हो!!!

#अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ट प्रयास हैं!!!

  • [Best 51] Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi  2022

#भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता हैं!!!

#ढूँढना ही हैं तो परवाह करने वालो को ढूंढ़िये
इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ लेंगे!!!

#यदि आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की
कोशिश मत करो बस हमेशा सही बने रहो क्योंकि
आपके सही होने की गवाही वक्त खुद दे देगा!!!

#हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता हैं!!!

#जिंदगी भले ही छोटी देना मेरे भगवान मगर देनी
ऐसी कि सदियों तक लोगो के दिलो में जिन्दा रहूँ
और हमेशा अच्छे कर्मे कर सकूँ!!!

#मनुष्य की चाल धन से भी बदलती हैं और धर्म से भी
बदलती हैं जब धन सपंन्न होता हैं तब अकड़ कर चलता
और जब धर्म सपन्न होता हैं तो विन्रम होकर चलता हैं!!!

  • [Best 51] Sanskar Suvichar in Hindi & Suvichar Status 2022

#किसी आदमी की किस्मत का लिखा कोई दूसरा नहीं ले
सकता हैं अगर ईश्वर की रहमत हो तो उसे वह भी मिल
जाता हैं जो उसका हो ही नहीं सकता हैं!!!

#आधी जिंदगी गुजार दी हमने पढ़ते-पढ़ते
और सीखा क्या एक दुसरे को नीचा दिखाना!!!

#भ्रम हमेशा रिश्तों को बिखेरता है और
प्रेम से अजनबी भी बंध जाते हैं!!!

#जीवन में कुछ तो सहन करना सीखना ही चाहिए
क्योंकि हम में भी ऐसी बहुत सी कमियाँ हैं जिन्हें
दुसरे सहन करते हैं!!!

Positive Thinkin Success Motivational Suvichar in Hindi

#जिंदगी को आसान नहीं आपने आप को मजबूत बनाओ!!!

#जो लोग अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं वो ही लोग अक्सर अपनी मंजिल तक पहुँचते हैं!!!

#जीवन एक अवसर हैं श्रेष्ट करने
का श्रेष्ट बनने का श्रेष्ट पाने का!!!

#रुकिए नहीं हो सकता हैं आपकी जीत
का सिलसिला बस अभी शुरू हुआ हो!!!

#हँसते हुए लोगो की संगत इत्र की दुकान जैसी होती हैं
कुछ ना भी खरीदों तो भी रूह को खुशबु तो दे जाती हैं!!!

#भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती हैं
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता हैं!!!

#भुला दो बिता हुआ कल दिल में बसाओ आनेवाला
कल हँसो और हंसाओं जो भी वो पल खुशिया लेकर
आएगा आने वाला कल!!!

  • Best 51 Motivational Suvichar in Hindi-Success Suvichar 2022

#अपेक्षाएँ जहाँ खत्म होती हैं
सुकून वहीँ से शुरू होता हैं!!!

#बेवजह यूँ खामोश हो के बैठा हैं ना जाने कौन
सा अफ़सोस में के बैठा हैं ख्वाइशों की पतंग को
थोड़ी ढील दे अपने ख्वाबों के उड़न को नई मोड़ दे!!!

#उठो और एक नई सुबह के साथ जिंदगी की
शुरुआत करो क्योंकि एक नई सुबह नए मौके
लेकर के आती हैं!!!

#अक्सर वाही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो
अहसानों से नहीं एहसासों से बने होते हैं!!!

#जीवन जितना सादा रहेगा तनाव उतना ही आधा
रहेगा योग करे या ना करे पर जरूरत पड़ने पर एक
दुसरे का सह+योग जरुर करे!!!

#लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा पर
क्या पता था बदला हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा!!!

#अंधेरो की साजिशे रोज रोज होती हैं हैं
फिर भी उजाले की जीत हर सुबह होती हैं!!!

#हारे हुए इन्संकी सलाह जीते हुए इन्सान का अनुभव
और खुद का दिमाग इन्सान को कभी हारने नहीं देता हैं!!!

#अलार्म से इन्सान नहीं जागता
उसकी जिम्मेदारियाँ उसे जगाती हैं!!!

#दुनियाँ का सबसे पवित्र पौधा विश्वास का
होता हैं जो धरती पर नहीं दिलों में उगता हैं!!!

#सेवा सभी की करिए मगर आशा किसी से भी ना
रखिये क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकते हैं!!!

#अतीत पे ध्यान मत दो भविष्य के बारे में मत
सोचो अपने मन को वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो!!!

#सुबह उनके लिए नहीं होती हैं जो जिंदगी से हार
चुके हैं सुबह तो उनके लिए होती हैं जो अपनी जिंदगी
से बहुत कुछ चाहते हैं!!!

#मरहम जैसे होते हैं कुछ लोग शब्द
बोलते ही हर दर्द गायब हो जाता हैं!!!

  • Best 51 Motivational Suvichar in Hindi-Success Suvichar 2022

#गति के लिए चरण जरुरी हैं और
प्रगति के लिए आचरण जरुरी हैं!!!

#भगवान की दया हर सुबह ताजा और नई होती हैं!!!

#किसी भी रिश्ते को कितनी भी मजबूती से क्यों ना
बांधा जाये लेकिन अगर नजरों में इज्जत और बोलने
में लिहाज ना हो तो रिश्ता भी नहीं रहता!!!

#किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती एक साँस
भी तब आती हैं जब एक साँस छोड़ी जाती हैं!!!

#भलाई करना कर्तव्य नहीं आनन्द हैं क्योंकि
यह आपके स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता हैं!!!

#आप थोड़ी देर और सो सकते हैं और असफलता का
सामना कर सकते हैं या आप सफलता का पीछा करने
के लिए तुरंत उठ सकते हैं इच्छा पूरी तरह से आपकी हैं!!!

  • [Best 50] Life Suvichar in Hindi- Suvichar Status [2022]

#औरों की खुशियों के लिए जो अपनी ख़ुशी कुर्बान करते हैं
ईश्वर उनको चरणों में नहीं अपने ह्रदय में स्थान देते हैं!!!

#झरनों से इतना मधर संगीत कभी न सुनाई
देता अगर राहों में उनके पत्थर न होते!!!

#शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब क्योंकि
छोटी से हां और छोटी से ना पूरी जिंदगी बदल देता हैं!!!

#जल्दी सोना, जल्दी उठना, शरीर
और मन की स्वस्थता को बढाता हैं!!!

  • [Best 501] Aaj Ka Suvichar in Hindi -New Status Thought 2022

#अच्छे लोगो की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो फिर भी कीमत कम नहीं होती!!!

Spread the love

Related Posts

  • birthday suvicharBest 51 Happy Birthday Suvichar in Hindi-जन्मदिन सुविचार
  • best whatsapp suvichar[Best 51] Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi
  • Best Anmol SuvicharBest 51 Anmol Vachan Suvichar-Attitude Suvichar in Hindi
  • best life suvichar[Best 50] Life Suvichar in Hindi- Suvichar Status

Filed Under: Suvichar

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • [Best 5] सरस्वती वंदना श्लोक-मंत्र With Vandana Images
  • Best 21 बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज Wallpaper
  • [Best 41]Basant Panchami Wishes Quotes-Status in Hindi
  • Best 4 Saraswati Puja Par Nibandh-Basant Panchami Essay
  • Abdu Rozik Age Bio in Hindi, Height, Weight, Family, Song

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status