रिश्तो में अगर मिठास घोलनी हो तो चॉकलेट से बेहतर option कुछ ओर नही हो सकता है। एक छोटी-सी चॉकलेट रिश्ते को मजबूत करने का काम करती है। valentine week का Chocolate Day शायद इसलिए ही मनाया जाता है।
क्यों ना आप भी मिठास भरी इन Happy chocolate Day Shayari की मदद से प्यार का इज़हार करे। चॉकलेट दिन पर चॉकलेट से उनके चेहरे पर मुस्कान लाये।
ज्यादातर देश के युवाओ को इस दिन पर बहुत दिलचस्पी होती है। सभी युवा लड़के लड़किया इस दिन दोस्तों को चॉकलेट देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते है। यह दिन बड़ी खुशी से सभी युवा मिलकर मनाते है।
अनुक्रम
Happy Chocolate Day Shayari 
यहां तक की छोटे बच्चे भी इस दिन को बहुत मजे से सेलिब्रेट करते है। छोटे छोटे बच्चे भी इस दिन टॉफी और चॉकलेट खरीदकर अपने दोस्तों और घरवालों को देकर चॉकलेट डे विश करते है। प्यार का इजहार करने के लिए साल के इस दिन को काफी खास माना जाता है।
अब हम आपको चॉकलेट डे पर बोलने वाले कुछ चॉकलेट डे शायरी देने जा रहे है, जिन्हे आप इस अवसर पर सुनकर या social media के माध्यम से एक दूसरे को भेजकर चॉकलेट डे विश कर सकते है।
Chocolate Day Wishes
#1.नादानी में हम किस्से अपना समझ बैठे,
जो दिखाया उस बेवफा ने सपना
हम हकीकत समझ बैठे,
देखो आज छोड़ दिया हमें उसने एक गैर के लिए,
जिससे हम अपना हमसफर समझ बैठे
Happy Chocolate Day
#2.दिखावे की मोहब्बत से बेहतर हैं हमसे नफरत किजिए जनाब !
हम सच्चे जज़्बातों की बड़ी कदर करते हैं, आज चॉकलेट डे है !”
हैप्पी चॉकलेट डे!
Read Also: Best 50 Chocolate Day Quotes 2023
#3.मीठा तो होना चाहिए
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy Chocolate Day
#4.जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है,
Happy Chocolate Day With Love
#5.Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।
Happy Chocolate Day
#6.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए,
Read Also: Best 60 Chocolate Day Status 2023
#7.दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम
हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
Image of Chocolate Day Wishes
#8.ब्रह्मांड में दो ही बातें सत्य हैं
पहला सत्य: 10 में से 9 लोगों को चॉकलेट पसंद होता है
दूसरा सत्य: 10वां व्यक्ति झूठ बोल रहा है
#9.इस स्वीट से दिन मै
अपने स्वीट से फ्रेंड को
स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से.
हैप्पी चॉकलेट डे 2023 !!
#10.चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 30 Chocolate Day Images 2021
#11.हाय डियर, यूं कहने को तो हम बड़े खुश मिजाज है,
रुला देती है तेरे प्यार की हसरत कभी-कभी
Happy Chocolate Day
#12.हर रिश्ते में विश्वास रहने दो
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#13.सुना है डार्क चॉकलेट खाने से वजन कम होता है
आज से तुम भी बत्ती बंद करके चॉकलेट खाना
चॉकलेट डे शायरी
#14.Chocolate Day आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुजे फिर बुलाया है,
#15.चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर करके खाना है
जिंदगी भर साथ निभाना है।
ए जान-ऐ-तम्मना तुझे मनाने के लिए,
Chocolate Day का पूरा सबब मंगवाया है.
Happy Chocolate Day SMS
#16.थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
Dairy milk Cadbury बार
चल शुरू हो जा मेरे यार
Happy Chocolate Day
#17.मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
#18.मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे!
#19.आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने पास बुलाओ.
#20.जो होती हो किसी दर पर दुआ कबूल,
यकींन मानो उस दर पर मेरी जुबां पर
सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#21.एक डेरी मिल्क इंसान को उसके इस
फाइव स्टार दोस्त की तरफ से
हैप्पी चॉकलेट डे
#22.प्यार का त्यौहार है आया,
संग अपने है खुशिया लाया.
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा.
#23.सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार..
इस प्यार की मिठास है एक बार…
चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार।
Chocolate Day SMS For Girlfriend
#24.आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ
#25.मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट
Happy Chocolate Day
#26.इस चॉकलेटी से दिन में,
चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट
मेरी तरफ से…
हैप्पी चॉकलेट डे
#27.रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए,
जिसमें मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है,
जो अलग-अलग चॉकलेट में होता है।
Happy Chocolate Day
#28.काश फिर मिलने की वो मजा मिल जाए,
साथ जो बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी आँखे बंद करले,
क्या पता ख्वाबो में गुज़रा हुआ कल मिल जाये.
#29.उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चॉकलेट डे के दिन करूँ प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day
#30.तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था
कई दुकानों के चक्कर लगाए
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो
हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Wishes For Lover
#31.मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो आज के दिन एक Chocolate की तरह,
मीठी और छाई हर और है,
Chocolate का मीठा दिन मुबारक हो.
#32.आपके लबों पर भी लगी होगी तो हम खा लेंगे,
चॉकलेट के साथ आपके होठों को भी अपना बना लेंगे
Happy Chocolate Day
#33.कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए।
Happy Chocolate Day
#34.तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
Chocolate Day पे मई करता हु प्यार का इज़हार।
हैप्पी चॉकलेट डे.
#35.बिन पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नही की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले अकेले डेरीमिल्क खाओगे!!!
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Shayari in Hindi
#36.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमें अपने गले से लगाओ!!!
Happy Chocolate Day
#37.नींद की आँखों पर हो रही है फील्डिंग टाइट
इस डार्क स्काई में दिख रहे है तारे व्हाइट
अब बुझा के अपनी लाइट
हम आपसे कहते है
गुड नाईट & चॉकलेट ड्रीम्स
Happy Chocolate Day
#38.लाइफ होंगी किटकेट
और डेरी मिल्क जैसी
अगर मिल जाये मुझे
गर्लफ्रैंड तेरी जैसी!!!
Happy Chocolate Day
#39.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया
ए जान तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने
चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है!!!
Happy Chocolate Day
#40.मेरे दिल की धड़कन हो तुम
पर्क की चॉकलेट के रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ
क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम!!!
Happy Chocolate Day
#41.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमे ड्राई फ्रूट का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी
अगर मिल जाये गर्लफ्रैंड तेरे जैसी!!!
Happy Chocolate Day
#42.Five star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कराते हो
Kitkat की कसम तुम बहुत सुन्दर नजर आते हो!!!
Happy Chocolate Day
#43.किसने कहा पगली तुझसे की हम
तेरी खूबसूरती पर मरते है
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमें देखती है
Happy Chocolate Day
#44.ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है..
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है…
प्यार से सवर जाती है ज़िन्दगी…
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
Happy Chocolate Day
45.चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे
तो आप अपने हाथों से खिलाना।
Happy Chocolate Dear
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।
HindimeGuru says
Thank you so much, This is Very Helpful Blog
chandan says
❤️❤️❤️❤️❤️
Anjali Gupta says
Good Collection
anuj kumar says
aapne acha collection jama kiya hai.
keep writings…
for more updates
you can check this out.
LEENA SUJIT says
Your chocolate Shayari so good. Inspiring quotes. Happy Chocolate Day to you! Your website also attractive.