फरवरी का महीना लोगों के लिए काफी खास होता है, जो लोग प्रेम की गुत्थी में उलझे होते हैं, उनके लिए फरवरी के मायने कुछ अनोखे ही होते हैं। दरअसल, फरवरी के महीने में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन होता है। चॉकलेट डे को छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी बहुत मस्ती के साथ मनाते है। चॉकलेट डे सभी लोगो का पसंदीदा दिन है। इस दिन को सभी लोग बड़ी ख़ुशी से मनाते है।
अनुक्रम
Happy Chocolate Day Quotes 
प्यार और मोहब्बत के त्यौहार का तीसरा दिन Chocolate Day 9 फरवरी को मनाया जाता है। Chocolate Day पर लवर्स अपने Partner को Chocolate देकर अपने प्यार का इजहार करते है।
सभी लोगो के लिए यह दिन काफी अनमोल है। इस दिन कोई-न-कोई किसी-न-किसी से अपने प्यार का इज़हार करता है। खैर सब लोगो का अपना प्यार जताने का अपना-अपना तरीका होता है।
चॉकलेट का स्वाद मीठा होता है, मीठा खाने से प्यार बढ़ता है इसीलिए अपने पार्टनर को उनकी मनपसंद चॉकलेट देकर चॉकलेट डे जरूर विश करे।
इस आर्टिकल में हम आपके साथ Happy Chocolate Day Quotes शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने boyfriend या girlfriend के लिए use कर सकते है। इनको आप अपनी गर्लफ्रेंड या फिर अपने बॉयफ्रेंड को बोलकर या social media पर Share करके उनको इम्प्रेस कर सकते हो।
Chocolate Day Images With Quotes
#1.मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी!!!
Happy Chocolate Day
#2.एक डेरीमिल्क चॉकलेट स्पेशल
आपके लिये भेज रहा हूँ
थोड़ी सी खा ली है
बाकी खा लेना!!!
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 50 Chocolate Day Wishes Shayari 2022
#3.किसी भी हसीना को आज
चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो
पर किस वाले डे हमको
भी निराश ना करना!!!
Happy Chocolate Day
#4.प्यार का त्यौहार है आया
संग अपने हर खुशियां लाया
आओ मिलकर मनायें इसे
कोई भी रंग ना रहे फीका
पर सबसे पहले करलो कुछ मुँह मीठा!!!
Happy Chocolate Day
#5.मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पूरे जोर है
ढूंढा तो पाया आपकी है ये मीठास
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
छायी हर ओर है!!!
Happy Chocolate Day
#6.भगवान बुरी नजर से बचायें
कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटिया ही नही खा जाये!!!
Happy Chocolate Day
Read Also: Best 60 Chocolate Day Status 2022
#7.दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है
इसी में ही तो डेरी मिल्क की मिठास
और पानी पूरी की तिखास है!!!
Happy Chocolate Day
#8.रब करे आपका प्यार ऐसा ही
बना रहे मेरे लिये जिसमें
मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट
मिला है जो अलग अलग
चॉकलेट में होता हैं!!!
Happy Chocolate Day
#9.सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार इस प्यार की मिठास है
एक बार चॉकलेट डे पर करती हूँ
प्यार का इज़हार!!!
Happy Chocolate Day
#10.स्वीट से दिन में
अपने स्वीट से दोस्त को
स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से
Happy Chocolate Day
#11.चॉकलेट डे दिन है खुशियों का मिठाइयों का,
एक दूजे को गले लगाने का ग़म सारे भुलाने का..!!
#12.सनम तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार..
इस प्यार की मिठास है एक वार,
चॉकलेट डे पे मैं करती हूँ प्यार का इज़हार !!
Read Also: Best 30 Chocolate Day Images 2022
#13.लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है…
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है…
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह…
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है…!
#14.दोस्ती के वादों को यूँ ही निभाते रहेंगे हम
हर वक़्त आपको यूँ ही सताते रहेंगे,
मर भी जायेंगे तो क्या ग़म है,
हम आंसू बन कर
आपकी आँखों में आते रहेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#15.मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूँ चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट !!
#16.दोस्ती की महक प्यार से कम नहीं होती,
प्यार पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती,
अगर दोस्ती में हो चॉकलेट की मिठास,
तो दोस्ती हमारी कभी कम नहीं होती।।
हैपी चॉकलेट डे
Chocolate Day Quotes For Boyfriend
#16.पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही है|
हैप्पी चॉकलेट डे!
#17.आज चॉकलेट डे है चॉकलेट,
तो खिलाओ, मीठी मीठी,
कोई बात तो सुनाओ.. कब से,
तड़प रहे हैं हम आप के,
प्यार में, आज तो हमे अपने गले,
से लगाओ! हैप्पी चॉकलेट डे.
#18.मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ न हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए !
#19.लाइफ होगी किटकैट और डैरीमिल्क जैसी,
अगर मिल जाये मुझे गर्लफ्रेंड तेरे जैसी !!
#20.ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है..
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है…
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी…
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है…!!!
#21.काश एक खवाहिश पूरी हो
इबादत के बगैर वो आ कर
गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर!
हैप्पी चॉकलेट डे!
#22.Chocolate Day आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुजे फिर बुलाया है,
ए जान-ऐ-तम्मना तुजे मनाने के लिए,
Chocolate Day का पूरा सबब मंगवाया है !!
#23.आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।।
हैपी चॉकलेट डे
Chocolate Day Quotes For Girlfriend
#24.तेरा ये मीठा सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है एक वार,
Chocolate Day पे मई करता हु प्यार का इज़हार।
हैप्पी चॉकलेट डे
#25.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
#26.मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा।।
हैपी चॉकलेट डे
#27.बिन पुकारे हम साथ पायोगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभायोगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब
अकेले-अकेले Dairy Milk खायोगे
#28.खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पे रहे
इस तरह खुशबू
फूल का साथ निभाती है जिस तरह ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#29.दिल हमारा Chocolate की तरह नाजुक,
तुम उसमे Dry Fruits का तड़का,
लाइफ होगी Fruit & Nuts जैसी,
अगर मिल जाए Girlfriend तेरे जैसी।
#30.मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
#31.मेरे दिल की धड़कन हो तुम पर्क के चॉकलेट का रेपर हो,
तुम रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्योंकि तुम मेरी फेव चॉकलेट हो तुम !
#32.लम्हे वो कुछ खास होते है…
तू जो मेरे पास होती है…
बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है..
डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है…!
#33.बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती निभाओगे,
मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे।।
हैपी चॉकलेट डे
Chocolate Day Quotes For Friends
#34.हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर
हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे!
#35.थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार,
लाये तुम्हारे लिए यार,
डेरी मिल्क कैडबरी बार,
चल शुरू हो जा मेरे यार..
#36.किसने कहा पगली तुझसे की
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है
जिस अदा से तू हमे देखती है|
हैप्पी चॉकलेट डे!
#37.तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है !!
#38.वो खुद पर गुरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है|
हैप्पी चॉकलेट डे!
#39.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है..
ए जान ऐ तमन्ना तुझे मानाने के लिए मैंने,
चॉकलेट डे का पूरा डब्बा मंगवाया है..!
#40.कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यारा हो जाये,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाये.
#41.काश फिर मिलने की वो मजा मिल जाए,
साथ जो बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी आँखे बंद करले,
क्या पता ख्वाबो में गुज़रा हुआ कल मिल जाये
Chocolate Day Quotes For Husband
#42.दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमें ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाये गर्लफ्रेंड तेरे जैसी !!
#43.एक शेख ने चॉकलेट की दुकान खोली.
दुकान के बहार इश्तहार लगाया.
एक अदद मुलाज़िम की ज़रुरत है,
जो शुगर का मरीज हो!
#44.मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी यार मीठा,
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठे प्यार और प्यार से मिथि अपनी यारी
हैप्पी चॉकलेट डे
#45.नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट;
इस डार्क स्काई मैं दिख रहे हैं तारे वाइट;
अब भुजा के अपनी लाइट,
हम आपसे कहते है
Good Chocolate Dreams
#46.चॉकलेट हो जाये प्यारी प्यारी,
हो जो दोनों की हमारी,
जिसे शेयर कर के कहना है,
ज़िन्दगी भर साथ निभाना है !!
#47.त्यौहार प्यार का आया है,
संग अपने खुशियाँ लाया है,
न रहे कोई भी रंग फीका,
कर लेते हैं पहले कुछ मुह मीठा !!
#48.My sweet valentine,
You are a chocolate so you are sweetest,
You are a star so you are brightest,
You are a lovely girl so you are my dearest!
Happy Chocolate Day…
#49.My sweet heart,
Dairy milk makes a chocolate,
Elaichi enhances its flavour,
Valentine day celebration,
Enhance closeness between two people,
And it’s you my dear, who fragrances my life.
Happy chocolate day…..
#50.You are so lovely, soft, and silky,
As like as Cadbury milk chocolate,
You are loveliest of two of us,
One is you and one is me.
Happy chocolate day…….
दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।
Leave a Reply