हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Best Friend Forever Shayari को जानेंगे,
जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।
यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ, आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-
Best Friend Forever Shayari

धड़कन हमारी तुमसे जो कहे,
सांसों को भी उसकी खबर न लगे,
खूबसूरत है ये दोस्ती का रिश्ता हमारा,
दुआ है खुदा से इसे किसी की नजर न लगे!!!
#तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूं,
लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नही तोड़ सकता!!!
#दोस्ती वो नही होती,
जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नही होती,
जो मुस्कान देती हैं!!!
#जो पल पल चले वो ही है जिंदगी,
जो पल पल जलती रहे वो ही है रोशनी,
जो हर पल खिलती रहे वो ही है मोहब्बत,
और जो किसी भी पल साथ ना छोड़े वो है दोस्ती!!!
#एक चाहत है तेरे साथ जीने की ऐ दोस्त
वरना पता तो हमे भी है की मरना तो अकेले ही है!!!
#प्यार कहते हैं,मोहब्बत कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिनके साथ हम दोस्ती करते हैं ,
हम उन्हे अपनी जिंदगी कहते है!!!
#दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता हैं,
महसूस तब होता हैं जब जुदा होता हैं!!!
#प्यार का तो पता नही,
मगर एक दोस्त ऐसा जरूर होना चाहिए,
जो हर मुसीबत में साथ दे!!!
#आपकी हमारी दोस्ती सुरो का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज हैं,
अब चाहे कुछ भी हो जाए जिन्दगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!!!
#अपनी जिंदगी के अलग उसूल हैं,
यार की खातिर तो काटे भी कुबूल है!!!
#सोचा था न कभी ऐसी दोस्ती होगी,
साथ मेरे आप लोगो जैसी हस्ती होगी,
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यों देखू,
अगर हम सारे दोस्त साथ होगे तो नरक में भी मस्ती होगी!!!
#दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान पहचान नही हैं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का!!!
#लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो,
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते है कि दोस्ती इतनी करो की,
दुश्मन को भी प्यार हो जाए!!!
#जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह फिर उतर जाएगी,
पीना है तो दो बूंद दोस्ती की पी लो,
सारी जिंदगी दोस्ती के नशे में गुजर जाएगी!!!
#दोस्ती के दीवाने हैं, इसलिए हाथ फैला
दिया वरना हम तो खुद के लिए भी,
दुआ नही करते!!!
#कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो
से करनी चाहिए लेकिन हम कहते है दोस्ती
में कोई बराबरी नहीं करनी चाहिए!!!
#आप जैसे यार हर जगह नही होते कुछ हमारे
होकर भी हमारे पास नही होते आपसे यारी करने
के बाद अहसास हुआ तारे कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते है!!!
#एक तेरी यारी का ही सातो जन्म हकदार हुं मैं,
तेरा यार हू मैं!!!
#दोस्ती फूल नही जो मुरझा जाए,
दोस्ती मौसम नही जो बदल जाए,
दोस्ती तो धड़कन है जो रहे तो सब कुछ है,
और अगर धड़कन भी न रहे तो कुछ भी नही है!!!
#दूर हो जाए तो जरा इंतजार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो एतबार कर लेना,
लौट के आएंगे हम अगर कही चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना!!!
#सारे दोस्त एक जैसे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता हैं तारे जमीं पर नही होते!!!
#प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम!!!
#पैसे के लिए दोस्ती तोड़ने वाले हम नही,
दोस्ती के लिए दुश्मन को ताड़ने वाले हम है!!!
#दोस्ती एक ऐसी खता हैं,
जिसको करने में भी मजा हैं!!!
#अपनो से दूर होने ना देंगे,
आप जैसे दोस्त हम खोने ना देंगे,
आप ऐसे हमे याद करते रहिएगा,
वरना रात को मिस कॉल दे दे कर,
आपको हम सोने ना देंगे!!!
#दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में भी खिला करते है,
खुशनसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं!!!
#दोस्त बनाने का सबसे अच्छा तरीका है,
खुद किसी के दोस्त बन जाओ!!!
#एक ताबीज तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए,
थोड़ी सी दिखी नही की नजर लगने लगती हैं!!!
#ऐ दोस्त खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूत मेरी हो और बेज्जती तेरी हो!!!
#दोस्ती में सच्चाई और दोस्ती में अच्छाई
कभी कम नही हो सकती दिल तो लवर्स
तोड़ते हैं,हम तो सच्चे दोस्त है सिर्फ दिल जोड़ते हैं!!!
#एक बात याद रखना, हर किसी को
तंग करने वाले दोस्त नही मिलते!!!
#दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती,
दोस्ती यू टू कच्चा धागा है,
मगर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नही होती!!!
#एहसान नहीं एहसास है दोस्ती,
जिंदगी के इम्तिहान में मुकाम है दोस्ती,
जान देना बड़ी बात नहीं,
उम्र भर साथ निभाने का नाम है दोस्ती!!!
#खुशबू ने फूलो को खास बनाया,
फूलो ने माली को खास बनाया,
और कमबख्त मोहब्बत ने कितनो को देवदास बनाया!!
#ये दोस्ती चिराग है इसे जलाए रखना,
ये दोस्ती गुल है इसे खिलाए रखना,
हम रहे ना रहे इस जहा में,
बस हमारी याद दिल में बसाए रखना!!!
#दोस्त तो बहुत मिले जिन्दगी में,
पर तुम सबसे स्पेशल हो!!!
#कौन कहता हैं कि मुझ में कोई कमाल रखा हैं,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा हैं!!!
#मै भुला नही हू किसी को मेरे बहुत अच्छे
दोस्त हैं जमाने मे बस थोड़ी जिंदगी उलझी
हुई है दो वक्त की रोटी बनाने में!!!
# खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना,
लहू बनके मेरी नस नस में बहना,
दोस्ती होती हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिए दोस्ती को कभी अलविदा ना कहना!!!
#हमसे दोस्ती सोच समझ कर करना,
हमारी दोस्ती की कैद में जमानत नही होती!!!
#हर दुआ कुबूल नही होती,
हर आरजू पूरी नही होती,
जिसके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,
उसके लिए धड़कन भी जरूरी नही होती!!!
#उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!!!
# कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नही होते हैं,
हमारे अपनो से भी बढ़कर होते है!!!
इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|
Leave a Reply