जी हाँ आप कभी सोच सकते है कि कोई व्यक्ति एक मात्र मैच खेला हो और BCCI का President बन जाए। यानि एक मैच से इतनी बड़ी सफलता कैसे पा सकता है ?? क्या ये संभव है? जी हाँ, इन बातों को संभव कर दिखाया है, Anurag Thakur ने, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की ओर से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ फ़र्स्ट क्लास मैचों में डेब्यु की थी, और उन्होंने इस एकमात्र डेब्यु से BCCI के President पद को जीत लिया। आइये मित्र, इस Hindi Biography द्वारा Anurag Thakur के कारनामे को जानते है….
अनुक्रम
Anurag Thakur Hindi Biography (Wiki)
Childhood, Education & Parents
अनुराग ठाकुर का जन्म हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर के एक संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है और इनकी माँ शीला देवी है।
उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दयानंद मॉडल स्कूल से की और कॉलेज की पढ़ाई दोआबा कॉलेज, जालंधर से की, जहां उन्होंने बीए की डिग्री पूरी की।
- Read Also : एक साल से वो बेड से उठ भी नहीं सकता था, पर चांस मिलते ही टीम को ऐसा जिताया कि दुनियाँ देखती रह गई।
Political Career
अनुराग को भारतीय राजनीति विरासत में मिली थी, जिसके कारण वे 2008 में हमीरपुर की बीजेपी सीट से 14 वें लोकसभा चुनाव में विजयी रहे। 2009 और 2014 में वे पुन: लोकसभा के लिए हमीरपुर सीट से चुने गए।
16 वें लोकसभा चुनाव में अनुराग की जीत ने अनुराग को ऑल इंडिया भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया। इस पद को संभालते हुए उन्होंने कलकत्ता से श्रीनगर तक की निकली राष्ट्रीय एकता यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न कर अपने पिता से विरासत में मिली उत्कर्ष्ट लीडरशिप की क्षमता को सही साबित किया। उन्होंने इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रीनगर स्थित लाल चोक पर तिरंगा फहराकर पूरा किया।
Cricket Career
2000-2001 में फ़र्स्ट क्लास मैच में अनुराग हिमाचल प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ डेब्यु की, जिसने उनके लिए बीसीसीआई के दरवाजे खोल दिये। (बीसीसीआई के नियम के अनुसार फ़र्स्ट क्लास मैच खेले ही व्यक्ति राष्ट्रीय टीम के सेलेक्टर्स बन सकते है।)
BCCI Secretory & President
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए अनुराग ने यह डेब्यु किया था। चुकीं इस डेब्यु के कारण बीसीसीआई में जा सकते थे, इसलिए वे बीसीसीआई के सेक्ट्रेरी पद के लिए चुनाव लड़े, जिसमें वे विजयी भी रहे। और मई 2016 को बीसीसीआई के अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में भी वे सफलतापूर्वक अपने पुराने हिस्टरी को दोहराने में सफल रहे। इस तरह वे बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर दूसरे सबसे युवा अध्यक्ष रहे।
A Regular Army Officer
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 को Anurag Thakur को एक रेग्युलर ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी में शामिल कर लिया गया।
उनकी यह नियुक्ति चंडीगढ़ में हुए सेलेक्सन एक्जाम और इंटरव्यू को पास करने के बाद हुई। फिर उन्हें 9 दिन की ट्रेनिंग के लिए द्रोणाचार्य आर्मी यूनिट, भोपाल में भेज दिया गया।
इसके बाद सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें 29 जुलाई 2016 को रेग्युलर ऑफिसर बनाया गया।
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा,
यह मेरे बचपन का सपना था। पर किसी कारण से पूरा ना हो सका। आज मैं आर्मी-मेन बनकर बड़ा गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ और अपनी भारतमाता की सेवा करना चाहता हूँ।
इस तरह बीजेपी मेँ रहते हुए आर्मी-मेन बनने वाले पहले व्यक्ति हुए।
देश मेँ टेरिटोरियल आर्मी को सेना की दूसरी पंक्ति कहा जाता है। जिन्हें साल मेँ एक महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि समय आने पर उनकी भी तैनाती किया जा सके। इस तरह के आर्मी से गैर आर्मी व्यक्ति ही जुड़ सकता है, जो नौकरी या पेशा वाला हो।
Personal Life
2002 में अनुराग का विवाह गुलाब सिंह (पूर्व हिमाचल प्रदेश मंत्री) की पुत्री शेफाली ठाकुर से हुई।
Quick Fact
Date of Born – October 24, 1974
Age – 41 Years
Birth Place – Hamirpur
Wife – Shefali Thakur
Father – Prem Kumar Dhumal
Mother – Sheela Devi
Brother – Arun Singh Thakur
Political Party – BJP
If you like it, please share and comment. Thanks
Atul Kumar Singh says
Anurag Thakur is a my dreams New generation HERO….jai hind…
Prashant Rawat says
thanks for giving details of great persons
Nitu says
Real hiro ho ap sir..
Hugo Masone says
“I have always had the passion of joining the army. I have seen many youngsters sacrifice their lives for the nation,” said the MP from Himachal Pradesh where there is a general culture of sending youths to the army. On what he looked forward to do in the TA, Thakur said there are several issues concerning the forces which he had seen and dealt with from outside but “now I will be able to see the conditions from inside and will be in a better position to raise issues as an MP.”
Ranjeet singh thakur says
Anurajsir ko bht bht congrate …aap yuvaa k liye hero ho ..sb aapke fan h .jay hind jay bharat
ranjana mishra says
main super vali fan hun aur biography phad ke dil garden – garden ho gya, thanks for this.
Sandeep Negi says
Main to abhi tak Anurag ji ko uttrakhand ka samjhta tha. Thanks for sharing his biography.