Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Week List
  • Rose Day Shayari
  • Propose Day Shayari
  • Chocolate Day Shayari
  • Teddy Day Shayari

[Best 51] अलविदा शायरी – Alvida Shayari

By : Ravi Kumar

हेलो दोस्तों , कैसे हो आप? आशा हैं की आप सभी खुश होंगे| आज इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूँ। आप इस पोस्ट में Alvida shayari को जानेंगे,

जिसे आप अपने Friends के साथ Whatsapp तथा अन्य Social Media Platform पर शेयर भी कर सकते है।

यह साल 2023 का है, इसलिए मैं आपको इस बात की गारंटी देता हूँ।

आपको इस पोस्ट में Latest Quotes & Shayari मिलेगी, जो आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगी, तो चलिये इस पोस्ट को शुरू करते है-

Alvida shayari

Best 51 Alvida Shayari
Best 51 Alvida Shayari

#क्या पता अब तुमसे मिलना हो ना हो,
चाह के फूलों का खिलना हो ना हो,
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा!!!

#खुश रहना उसके साथ
जो तुमको हमसे ज्यादा खुशियां दे!!!

#तुझे अलविदा कहना आसान तो नही था
शायद पर शायद जरूरी था!!!

#फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है
वक्त अलविदा कहने का आ गया है!!!

  • [Best 50] अपना घर अपना होता है शायरी 2022

#अलविदा कह दिया उन्हे
जिनसे कभी जुदा होने के बारे में सोचा भी नही था!!!

#नफरत भी नही है तुमसे गुस्सा भी नही हूं
और तुम्हारी जिंदगी का अब हिस्सा भी नहीं हुं!!!

#अलविदा कह ही देते जाते वक्त
कब तक एतबार करते रहे हम!!!

#तुमसे हमको कहनी है वह बात आखरी हैं
पता नही फिर कब मिलन के लम्हे आएंगे शायद
तुम्हारा और हमारा साथ आखिरी हैं!!!

#जिंदगी आ तुझे भी अलविदा कह दू
क्या मिला तेरे दुनिया में नफरत के सिवा!!!

#न कभी आवाज देना और न ही मुड़कर आना
बड़ी मुश्किल से सीखा हैं मैने अलविदा कहना!!!

#खुशबू बन कर मेरी सांसों में बहना
लहू बन कर मेरी नस नस में बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा मत कहना!!!

#नाराज हो जाओ मुझसे तो जरा सी दूरी बना लेना
लगे तो खामोश हो जाना मगर अलविदा ना कह देना!!!

#मैं ऐसे लाजवाब ढंग से अलविदा कह जाएगा
जिंदगी को की पत्थर भी मेरे लिए फूट फूट कर रोएंगे!!!

#दिल लगी होती तो भूल जाता तुम्हे
इश्क हुआ है नस नस में बसे हो तुम!!!

  • [Best 50] अकड़ शायरी 2022

#नजरो से जुदा हुआ ना दिल से जुदा हुआ
यूं अलविदा हुआ भी तो क्या अलविदा हुआ!!!

#जरा सी दूरी बना लेना नाराज हो जाओ मुझसे तो लगे
तो खामोश हो जाना मगर अलविदा न कह देना!!!

#बहुत अच्छी लगी हमे उसकी ये अदा
पहले अपनापन फिर इश्क मोहब्बत और फिर ये अलविदा!!!

#तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक
सिर्फ तुझको चाहा हैं तुझसे कुछ नही चाहा!!!

#समेट कर ले जाओ अपने जूठे वादों के अधूरे किस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर इनकी जरूरत पड़ेगी!!!

#प्यार में दर्द महसूस होना कम नही होगा
अब अलविदा भी कहूं तो गम नही होगा!!!

#ये दिल जिस पर मरता है
ये दिल जिस पर होता हैं फिदा अक्सर
वही दिल्लगी करके बड़े प्यार से कह देता है अलविदा!!!

#याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की
क्यों नही कदर की मैने उसके प्यार की!!!

#उसकी दर्द भरी आंखों ने जिस जगह कहा था
अलविदा आज भी वही खड़ा हैं दिल उसके आने के इंतजार में!!!

#नजरे ना फेरो चले जाएंगे हम
पर याद रखना बहुत याद आएंगे हम!!!

#अलविदा कहकर जनाब वो चल दिए
इन आंखो ने सारे हसीन ख्वाब को दिए
गम ये नही की वो मुझे छोड़ गए
दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते कहते वो खुद रो दिए!!!

#एक ऐसी घड़ी आई है
कि सबको अलविदा कहना पड़ेगा
दिल पर पत्थर रखकर
सबको छोड़ जाना पड़ेगा
जिनसे दिल की बात किया करते थे
जिनसे अपना हर सुख दुख बांटा करते थे
उनसे न चाहने पर भी अपना प्यारा सा रिश्ता तोड़ जाना पड़ेगा!!!

#तेरी खुशियों के बीच अब हम नहीं आयेंगे
तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से दूर चले जाएंगे!!!

#जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो
जाए तो उन्हे अलविदा ही कह देना चाहिए!!!

#महज अलविदा कहा था उसने
दिल ने न जाने कितना
कुछ जाते हुए देख लिया!!!

#अभी तक अलविदा नही कहा उसने
इंतजार करना लाजमी है मेरा!!!

#बहुत बुरे थे ना हम
अब फरिश्ते मिल गए क्या!!!

#अभी अभी तो जिंदगी परदे पे आई थी तूने पहले
किरदार को दिल का एक हिस्सा बनना दिया फिर
क्यों उसकी कहानी को एक किस्सा बना दिया इतनी
भी क्या जल्दी थी खुदा सुना है चूक सिर्फ इंसानों से होती है!!!

#अलविदा कहते हुए जब हमने कुछ निशानी मांगी
वो मुस्करा के बोली जुदाई काफी नहीं है क्या!!!

#और बड़ा मुश्किल है उसके बिना जीना
जब तक उसे देख न लो यह दिल कहा चैन से सोता है!!!

#आंखो से आसू बहने लगे वो जब हमसे दूर रहने लगे
दोखेबाज हैं वो यह मालूम हुआ तब वो जब जाते हुए अलविदा कहने लगे!!!

#प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते हैं
और बहुत कमजोर भी मजबूत इतने की
सारी दुनिया से लड़ जाते है और कमजोर
इतने की सिर्फ एक इंसान बिना रह भी पाते!!!

#बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गए
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गए
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गए
तभी वो हमसे किनारा कर गए!!!

#चलो अब अलविदा कहते है
फिर मिलेंगे कही पे इक रोज!!!

#खुश रहना उसके साथ
जो तुमको हमसे ज्यादा खुशियां दे!!!

#तुम क्या जानो हाल हमारा एक तो शहर बंद
ऊपर से इस तरह चले जाना तुम्हारा!!!

#अब तो लाजमी है ये रश्म निभा ली जाए
अलविदा बोले बिना आपसे इस दुनिया से विदा हो जाए!!!

#हमारी कद्र उनको होगी तन्हाइयो में एक दिन
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने!!!

#मिले थे किसी मोड़ पर
सोचा था कभी होगे न जुदा
वक्त ऐसा आया की
कहना पड़ा अलविदा!!!

#दिसंबर की तरह हम भी
अलविदा कह दगे एक दिन
फिर ढूंढते फिरोगे हमे
जनवरी की सुबह में!!!

#पास थे तो रोने की वजह बनते थे,
दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख ले!!!

#हमे नही आता अपने दर्द का दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं और सो जाते है!!!

#अपनी जिंदगी का खुल कर मज़ा लीजिए
दिल दुखाने वालो को अलविदा कीजिए!!!

#तुम ख्वाबों में इस कदर आया ना करो हर सुबह
जब मुस्कुरा कर अलविदा जब कहना है तो यूं प्यार से
हर रात गले लगाया ना करो!!!

#रिश्ता रखो तो सच्चा
वरना अलविदा ही अच्छा!!!

#उन्हे क्या पता जो कहते है हर वक्त रोया ना करो
मै कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते!!!

#बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी
मेरी सांसों ने भी हर पल उसकी खुशी मांगी
जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफा में की
मैने आखरी फरियाद में भी उनकी वफा मांगी!!!

#ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां माफ़
कर देना यारो क्या पता अगले दिसंबर में हम रहे या ना रहे!!!

इस लेख को अपने दोस्तों एंव सहपाठियों के साथ Whatsapp, Instagram तथा अन्य Social Media Platform के माध्यम से Share जरुर करे|

Spread the love

Related Posts

  • Best 51 Bewafa Sanam ShayariBest 51 Bewafa Sanam Shayari
  • Best 51 Bete Ke Liye ShayariBest 51 Bete Ke Liye Shayari
  • Apna Ghar Apna Hota Hai Shayari[Best 50] अपना घर अपना होता है शायरी
  • Best 51 Akad Shayari[Best 50] अकड़ शायरी – Akad Shayari

Filed Under: Shayari

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • Best 30 Teddy Day Images
  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status