Hindi-Biography.com

Treasure of Info

  • Home
  • Valentine Day Quotes
  • Vaentine Day Status
  • Valentine Day Shayari
  • Valentine Day Image
  • Valentine Week List

कैसे बना इंडियन क्रिकेट टीम का स्टार, जिसके पास कभी ऑटो-किराए के लिए पैसा नहीं होता था।

By : Ravi Kumar

फ्रेंड आज मैं बात करने जा रहा हूँ, एक ऐसे खिलाड़ी की, जो चेहरे से जरूर भोलाभाला दिखता हो, पर आज वो जिस मुकाम पर है, उस मुकाम पहुँचने के लिए उसे पूरे 12 साल लगे। इस दौरान उसने बहुत से उतार-चढ़ाव भी देखें, पर घबराया नहीं। उसे हमेशा अपने पैरेंट्स का भी साथ मिला। जिसके बदौलत वो सदैव आगे बढ़ते रहे। जी हाँ मित्र, वो 5”7’ की हाईट वाले Ajinkya Rahane है। जिसके बारे में कम ही लोग जानते है कि वे एक क्रिकेट खिलाड़ी होते हुए भी कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके है। आइये फ्रेंड, इस Hindi Biography द्वारा Ajinkya Rahane के सक्सेस की पीछे की कहानी को जानते है…

अनुक्रम

  • Ajinkya Rahane Hindi Biography (Wiki)
    • Childhood & Parents
    • India Under-19 Debut
    • First Class Debut
    • Ranji Trophy Debut
    • Test Match Debut
    • ODI Debut
    • T-20 Debut
    • IPL
    • Personal Life
    • Quick Name

Ajinkya Rahane Hindi Biography (Wiki)

Ajinkya Rahane

Childhood & Parents

अजिंक्य रहाणे का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के छोटे से गाँव अशवी केडी में हुआ था। पर उनका परिवार चंदनपुरी गाँव, तहसील संगमनेर के रहने वाले थे, जो बेहद ही गरीब था।

अजिंक्य का एक छोटा भाई शशांक और एक छोटी बहन अपूर्वा है।

अजिंक्य के पिता सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन थे और उन्होंने देखा अजिंक्य स्कूल से आने बाद अपना टाइम यूं ही बर्बाद कर देता है, इसलिए उन्होंने 7 वर्षीय अजिंक्य को क्रिकेट सीखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने उसे डोमविबली के एक सस्ते से कोचिंग सेंटर में भर्ती करा दिया, क्योंकि वे अच्छे कोच की फीस चुका नहीं सकते थे।

पिता के बाद उनकी माँ ने भी अपने बड़े बेटे अजिंक्य का पूरा ख्याल रखती थी। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे रोज-रोज ऑटो से कोचिंग सेंटर जाए।

वे खुद अपने छोटे बेटे शशांक को गोद में लेकर और अजिंक्य का किट बैग साथ लेकर 2 किमी. पैदल चलकर अजिंक्य को कोचिंग सेंटर छोड़ जाती और वापस ऐसे ही रोजाना घर ले जाती थी।

अजिंक्य के पिता कहते है कि एक दिन एक आदमी कैंप में आया और एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो दिखाया और अज्जु से पूछा कौन है ?

अज्जु ने कहा,

सचिन तेंदुलकर

तब वह आदमी अज्जु से पूछता है,

क्या तुम इसके साल खेलोगे?

बढ़े हौसलों के साथ अज्जु जवाब देता है,

एक दिन जरूर सचिन के साथ खेलूँगा

छोटे अजिंक्य के बातों से पता चलता है कि वे बचपन से ही क्रिकेट के बड़े दीवाने थे। तभी तो वे बमुश्किल ही क्रिकेट कैंप में छुट्टी करते थे और पूरी मेहनत और रुचि के साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग लिया करते थे।

17 साल की उम्र में पहली बार उन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे से ट्रेनिंग लेने का मौका मिला। जिसमें वे जमकर क्रिकेट के गुर सीखे।

इस दौरान उन्होंने अपनी एसवी जोशी हाई स्कूल, डोमबिवली, से सेकंडरी एजुकेशन को पूरा किया।

अब तक अजिंक्य क्लबों और स्कूलों के मैचों में अपने अच्छे प्रदर्शन से छा चुके थे।

India Under-19 Debut

2007 में अजिंक्य को न्यू-जिलेंड टूर पर India U-19 के लिए चुन लिया गया। इस टूर पर वर्ल्ड  क्रिकेट के स्टार्स विराट कोहली, केन विलियमसन, ईशांत शर्मा, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और रवीद्र जड़ेजा ने डेब्यु किया। इन फ्युचर स्टार्स के बीच अजिंक्य ने दो शतक ठोक, सबकी नजरें अपने ऊपर जमा लिया।

First Class Debut

2007 में कराची में आयोजित मोहम्मद निसार ट्रॉफी के अंतर्गत मुंबई और कराची अरबन के बीच मैच खेला जाना था। पर मुंबई के लिए रेगुलर खेलने वाले खिलाड़ी अपनी अलग-अलग वजहों से खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे।

ऐसे में मजबूरन चयन करतायों को आनन – फानन में बी ग्रेड के खिलाड़ियों का चयन करना पड़ा। जिसमें एक खिलाड़ी अजिंक्य भी थे। उन्होंने पहली ही मैच में ओपन करते हुए शानदार शतक ठोक डाला और अपने पार्टनर के साथ मिलकर 247 रन की बड़ी पार्टनर्शिप की।

इस परफ़ोर्मेंस के सहारे उसी साल उन्होंने ईरानी ट्रॉफी, लिस्ट ए और रणजी ट्रॉफी के लिए डेब्यु किया।  2007-08 के दौरान दलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 172 रन बनाकर, फ़र्स्ट क्लास मैचों में अपनी कड़ी प्रतिद्वंदीता को साबित किया।

Ranji Trophy Debut

रणजी की 2008-09 सीजन में 1089 रन बनाकर, उन गिने चुने खिलाड़ियों के क़ल्ब में शामिल हो गए, जिन्होंने एक सीजन में 1000 रन बनाए हो। इस सीजन में अजिंक्य के परफ़ोर्मेंस का ही ज़ोर था, जिसके कारण मुंबई 38 वीं रणजी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा।

2008-09 की तरह 2009-10 में भी Ajinkya Rahane का जलवा बरकरार रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 265 नोट आउट रन बनाए, जो रणजी ट्रॉफी का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है।

अजिंक्य अब पाँच रणजी सीजन में तीन बार हजार बना चुके थे। ऐसा करने वाले वे पहले रणजी खिलाड़ी है।

2011 में उन्होंने ईरानी ट्रॉफी में खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ लाजवाब 152 रन बनाए, जिसने उन्हें इंडियन टेस्ट टीम की टिकट दिला दिया।

Test Match Debut

आखिरकार 16 महीने की कड़े इंतजार के बाद उन्हें अपने बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुन लिया गया।

जब Ajinkya Rahane को अपने चयन के बारे में जानकारी मिली तो, वे बड़े भावुक हो गए। फिर उनके मैनेजर अतुल श्रीवास्तव ने उनका साहस बढ़ाया।

इस टूर पर रवीद्र जडेजा और शिखर धवन ने भी टेस्ट मैचों में डेब्यु किया। इसलिए अजिंक्य को ओपनर बेस्टमेन ना होकर मिडल ऑर्डर बेस्टमेन के तौर पर खेलना पड़ा। पर इस मैच की पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में केवल 1 रन ही बना सके। पर भारत ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतने में कामयाब रहा।

बरहाल अब तक खेले गए 22 टेस्ट मैचों में 44.97 की औसत से 1619 रन बना चुके है। जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।

ODI Debut

उसी साल अजिंक्य ने लिस्ट ए के लिए खेलते हुए दो बैक तो बैक सेंचुरिज बनाये, जिसके प्रभाव से वे इंडियन क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स के नजरों में आ गए और सेलेक्टर्स ने भी उनका सेलेक्शन कर इंग्लैंड के ओडीआई टूर पर भेज दिया। जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यु में शानदार 40 रन बनाये और इसी परफ़ोमेंस को पूरी सीरीज में बरकरार रखा।

Ajinkya Rahane टेस्ट मैचों की तुलना में ओडीआई मैचों ज्यादा कामयाब रहे है, जिसके फलस्वरूप वे 67 मैचों में 2 शतक और 15 अर्धशतक के साथ 2093 रन बना चुके है।

T-20 Debut

2011 में ओडीआई मैचों में उनके शानदार पेरफ़ोर्मेंस के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों के लिए भी चुन लिया गया। जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच में 39 गेंदों पर 61 रन बनाकर, अपनी टी-20 कैरियर की शानदार शुरुआत दी। इसी परफ़ोर्मेंस के कारण अजिंक्य 18 टी-20 मैचों में 364 रन बना चुके है।

IPL

वैसे Ajinkya Rahane टी-20 के अच्छे खिलाड़ी नहीं माने जाते है, फिर भी उन्हें 2012 में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल द्वारा खरीद लिया। जैसे-जैसे अजिंक्य आईपीएल मैच खेलते गए, वैसे उनका परफ़ोर्मेंस निखरता गया। धीरे-धीरे वे राजस्थान रॉयल की बैटिंग की रीढ़ की हड्डी बन गए।

इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे, पर वहाँ उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला सका। वर्तमान में वे पुणे सुपरज्वाइंट के लिए खेलते है और कई शानदार अर्धशतक बनाकर अपनी बैटिंग की धाक जमा चुके है।

Personal Life

Ajinkya Rahane 26 सितंबर 2014 को राधिका धोपवकर से लव मैरिज कर चुके है।

Quick Name

Date of Birth – June 6, 1988

Age –  28 Years (2016)

Birth of Birth– Ashwi KD, Maharashtr

Height – 5’7’

Weight – 60 Kg

Father – Madhukar Baburao Rahane

Mother – Sujata Rahane

Brother – Shashank Rahane

Sister – Apurva Rahane

Wife – Radhika Dhopavkar

Batting Style – Right Handed

Bowling Style – Right arm medium

Role – Batsman

If you like it, please share and comments. Thanks

(Pic - Google Image)
Spread the love

Related Posts

  • geeta phogatकौन है वो भारत की बेटी ? जिसने अच्छे-अच्छे पुरुष पहलवानों को सेकंडो में धूल चटाई
  • Mahasweta Deviकौन थी वो ?, जो 90 के उम्र में भी गरीबों की मसीहा थी | Mahasweta Devi की पूरी कहानी
  • Ayesha_Takiaकौन थी वो, जिसकी एक स्माइल से करोड़ो दिल धड़कता था ?
  • Kl Rahulकौन है जिसने वो कर दिखाया, जिसे Indian Cricket के इतिहास में कोई नहीं कर सका ?

Filed Under: Sports Persons, Trending Now

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search The Blog & Hit Enter

Join Us on Social Sites

Facebook
Twitter
Youtube

Latest Posts

  • Best 30 Teddy Day Images
  • [Best 51] Teddy Day Message Status in Hindi [Romantic 2023]
  • [Best 25] Rose Day Image in Hindi-HD Pic रोज डे वॉलपेपर 2023
  • [Best 51] Promise Day Message Status in Hindi- Romantic
  • [Best 60] Valentine Day Wishes Shayari in Hindi

Copyright © 2023 · About Me · Contact Me · Privacy Policy · TOS · Disclaimer · Sitemap · DMCA.com Protection Status